महंगाई के मोर्चे पर मोदी सरकार को फिर लगा झटका, जानिये दिसंबर में कितनी बढ़ी रिटेल महंगाई

नयी दिल्ली : महंगाई के मोर्चे पर केंद्र में मोदी सरकार को एक बार फिर झटका लगा है. खाने-पीने की चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से दिसंबर में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 5.21 फीसदी पर पहुंच गयी है. वहीं, नवबंर में खुदरा महंगाई दर 4.88 फीसदी रही थी. खाने-पीने की चीजों की महंगाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2018 6:46 PM
feature

नयी दिल्ली : महंगाई के मोर्चे पर केंद्र में मोदी सरकार को एक बार फिर झटका लगा है. खाने-पीने की चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से दिसंबर में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 5.21 फीसदी पर पहुंच गयी है. वहीं, नवबंर में खुदरा महंगाई दर 4.88 फीसदी रही थी. खाने-पीने की चीजों की महंगाई में भी आग लगी है.

इसे भी पढ़ें : गुजरात चुनाव से ठीक पहले सरकार को लगा झटका : नवंबर में खुदरा महंगार्इ ने आम आदमी की जेब को किया ढीला, आैद्योगिक उत्पाद भी गिरा

महीने-दर-महीने आधार पर दिसंबर में खाद्य महंगाई दर 4.42 फीसदी से बढ़कर 4.96 फीसदी रही है. महीने-दर-महीने आधार पर दिसंबर में शहरी इलाकों की महंगाई दर 7.36 फीसदी से बढ़कर 8.25 फीसदी रही है. मासिक आधार पर दिसंबर में दालों की महंगाई दर -23.53 फीसदी के मुकाबले -23.47 फीसदी रही है.

दिसंबर में सब्जियों की महंगाई दर 22.48 फीसदी से बढ़कर 29.13 फीसदी पर रही है. हालांकि, ईंधन, बिजली की महंगाई दर में किसी कोई बदलाव नहीं हुआ है.

महीने दर महीने आधार पर दिसंबर में ईंधन, बिजली की महंगाई दर में 7.9 फीसदी पर बरकरार रही है. महीने दर महीने आधार पर दिसंबर में कपड़ों और जूतों की महंगाई दर 4.96 फीसदी से घटकर 4.8 फीसदी रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version