RBI ने 10 रुपये के सिक्कों के बारे में दिया यह जरूरी बयान, जानें…

मुंबई : रिजर्व बैंक ने कुछ व्यापारियों के सिक्के लेने से मना करने की शिकायतों के मद्देनजर कहा है कि 10 रुपये के सिक्के के सभी 14 डिजाइन वैध हैं.... रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा, रिजर्व बैंक के संज्ञान में यह आया है कि असली-नकली के संदेह के कारण कई जगहों पर लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2018 5:06 PM
feature

मुंबई : रिजर्व बैंक ने कुछ व्यापारियों के सिक्के लेने से मना करने की शिकायतों के मद्देनजर कहा है कि 10 रुपये के सिक्के के सभी 14 डिजाइन वैध हैं.

रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा, रिजर्व बैंक के संज्ञान में यह आया है कि असली-नकली के संदेह के कारण कई जगहों पर लोग व व्यापारी 10 रुपये के सिक्के लेने से मना कर दे रहे हैं.

रिजर्व बैंक ने कहा कि वह चलन में सिर्फ उन्हीं सिक्कों को लाता है, जो सरकारी टकसाल में ढाले जाते हैं. इन सिक्कों में अलग फीचर्स हैं, ताकि ये आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित कर सकें और इन्हें समय-समय पर पेश किया गया है.

केंद्रीय बैंक ने कहा, अभी तक 10 रुपये के सिक्के के 14 अलग डिजायन पेश किये गये हैं. ये सभी सिक्के वैध हैं और लेन-देन के लिए स्वीकारे जाने योग्य हैं. रिजर्व बैंक ने बैंकों को भी अपनी सभी शाखाओं में लेन-देन के लिए सिक्के स्वीकृत करने के लिए कहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version