Banking Sector में लिवाली से सेंसेक्स और निफ्टी ने रचा नया इतिहास

मुंबई : शेयर बाजारों में गुरुवारको लगातार दूसरे दिन नये रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी रहा. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 178 अंक चढ़कर अपने नये रिकॉर्ड स्तर 35,260.29 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी भी पहली बार 10,800 अंक के पार बंद हुआ. बैंकिंग शेयरों में जोरदार लिवाली से बाजार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2018 5:30 PM
an image

मुंबई : शेयर बाजारों में गुरुवारको लगातार दूसरे दिन नये रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी रहा. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 178 अंक चढ़कर अपने नये रिकॉर्ड स्तर 35,260.29 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी भी पहली बार 10,800 अंक के पार बंद हुआ. बैंकिंग शेयरों में जोरदार लिवाली से बाजार में उछाल आया.

कारोबारियों ने कहा कि इस तरह की खबरें आयी हैं कि सरकार निजी क्षेत्र के बैंकों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा को बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 49 प्रतिशत करने पर विचार कर रही है. इससे बाजार की धारणा को बल मिला. हालांकि, कारोबार के अंतिम घंटे में निवेशकों ने कुछ मुनाफा काटा जिससे का लाभ सिमट गया. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के सतत प्रवाह तथा घरेलू संस्थागत निवेशकों की ताजा लिवाली से भी बाजार में तेजी को समर्थन मिला. इसके अलावा कुछ अन्य कंपनियों के तीसरी तिमाही के परिणाम उम्मीद से बेहतर रहने की उम्मीद में भी बाजार मजबूत हुआ. साथ ही जीएसटी परिषद द्वारा रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रियाओं को सरल करने के प्रस्ताव पर विचार करने की खबरों से भी बाजार धारणा मजबूत हुई.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स लाभ के साथ 35,366.45 अंक पर खुलने के बाद अपने कारोबार के दौरान के सर्वकालिक उच्चस्तर 35,507.36 अंक तक गया. इससे पहले कारोबार के दौरान का उच्चस्तर 35,118.61 अंक रहा था. अंत में सेंसेक्स 178.47 अंक या 0.51 प्रतिशत के लाभ से अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 35,260.29 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले सेंसेक्स बुधवार को 35,081.82 अंक के नये रिकॉर्ड पर बंद हुआ था. इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 310.77 अंक चढ़ा था.

नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी 28.45 अंक या 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,817 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. इसने दिन में कारोबार के दौरान का 10,887.50 अंक का नया रिकॉर्ड स्तर भी छुआ. इससे पहले निफ्टी का दिन में कारोबार के दौरान का रिकॉर्ड 10,803 अंक का था. वहीं, निफ्टी बुधवार को 10,788.55 अंक के नये रिकॉर्ड पर बंद हुआ था. अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 625.13 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 168.61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version