इसे भी पढ़ें : Bitcoin के बढ़ते प्रचलन पर है अमेरिका की नजर…!
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, जिन बैंकों में खातों को सस्पेंड किया गया है, उनमें भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक आदि शामिल हैं.
खबरों में यह भी बताया जा रहा है कि बैंकों ने संदिग्ध लेन-देन करने के शक में बड़े खातों को सस्पेंड किया है. इसकी जानकारी इस मामले से जुड़े लोगों ने साझा किया है.
मीडिया की खबरों में यह कहा जा रहा है कि बैंकों ने बिटक्वाइन एक्सचेंज करने वाले प्रमोटरों से उधार ली गयी राशि के एवज में और ज्यादा जमानत राशि जमा कराने की भी बात कही है.
इस पूरे मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने यह बताया कि पिछले महीने बैंक ने प्रमोटर्स से 1:1 के अनुपात जमानत राशि जमा करवाने की बात कही. इसके अलावा, बैंकों ने बिटक्वाइन एक्सचेंज के उन खातों से नकदी निकासी की सीमा भी तय कर दी है, जो अब भी संचालित कियेजारहेहैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.