जियो ने अपने ग्राहकों के लिए पेश किये 49 रुपये में 28 दिन तक असीमित डेटा

नयी दिल्ली: फीचर फोन ग्राहकों की ओर ध्यान देते हुए रिलायंस जियो ने गुरुवारको 49 रुपये में 28 दिन की वैधतावाले एक नये प्लान की घोषणा की. इस प्लान में उसके जियोफोन ग्राहकों को 28 दिन तक असीमित वायस काॅल व डेटा की पेशकश शामिल है.... कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2018 7:44 PM
feature

नयी दिल्ली: फीचर फोन ग्राहकों की ओर ध्यान देते हुए रिलायंस जियो ने गुरुवारको 49 रुपये में 28 दिन की वैधतावाले एक नये प्लान की घोषणा की. इस प्लान में उसके जियोफोन ग्राहकों को 28 दिन तक असीमित वायस काॅल व डेटा की पेशकश शामिल है.

कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह नयी पेशकश 26 जनवरी से प्रभावी होगी. इसके अनुसार, ‘जियोफोन उपयोक्ताओं को केवल 49 रुपये में 28 दिन तक मुफ्त वायस काॅल व असीमित डेटा (एक जीबी तक हाईस्पीड) मिलेगा.’ इसके साथ ही कंपनी ने इसमें डेटा जोड़ने के लिए 11, 21, 51 व 101 रुपये के पैक पेश किये हैं. कंपनी का कहना है, ‘जियो ने डेटा को सभी के लिए वहनीय बना दिया है.’ इसके साथ ही कंपनी ने अपनी गणतंत्र दिवस पेशकश के तहत 98 रुपये के पैके की वैधता अवधि को मौजूदा 14 दिन से बढ़ाकर 28 दिन कर दिया है.

कंपनी के अनुसार, ‘देश में फीचर फोन का इस्तेमाल करनेवाले 50 करोड़ उपयोक्ताओं के लिए डिजिटल आजादी के लक्ष्य की ओर प्रयासों को इस गणतंत्र दिवस से और बल मिलेगा.’ कंपनी के अनुसार ऐसे उपयोक्ताओं के लिए फिलहाल फोन, डेटा व वायस काॅल की लागत बहुत अधिक है. ​रिलायंस जियो ने हाल ही में एक जीबी व 1.5 जीबी प्रति दिवस डेटा पैक इस्तेमाल कर रहे अपने मौजूदा ग्राहकों को 500 एमबी डेटा अतिरिक्त देने की घोषणा की. यह पेशकश भी 26 जनवरी से प्रभावी होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version