Budget से 8 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, तो इतने का रोड सेस भी जुटा, जानें…

नयी दिल्ली : सस्ते क्रूड ऑयल की कीमत के बावजूद महंगे होते पेट्रोल डीजल के मुद्दे पर आम जनता और विपक्षी दलों की रुसवाइयां झेल रही केंद्र सरकार ने आम बजट में कुछ राहत देने की कोशिश की है. हालांकि इससे कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिखती. वित्त मंत्री ने एक हाथ से दिया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2018 2:49 PM
feature

नयी दिल्ली : सस्ते क्रूड ऑयल की कीमत के बावजूद महंगे होते पेट्रोल डीजल के मुद्दे पर आम जनता और विपक्षी दलों की रुसवाइयां झेल रही केंद्र सरकार ने आम बजट में कुछ राहत देने की कोशिश की है. हालांकि इससे कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिखती. वित्त मंत्री ने एक हाथ से दिया, तो दूसरे हाथ से ले भी लिया.

जी हां, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट में पेट्रोलियम उत्पादों पर एक्साइज ड्यूटी कम किये जाने की घोषणा की. इसमें पेट्रोल और डीजल पर बेसिक एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपये की कटौती और 6 रुपये के एडीशनल एक्साइज ड्यूटी कोखत्मकरनेकीबातकहीगयी.

ऐसेमेंतोएकबारगी यह लगा कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में आठ रुपयेकीछूटमिलेगी.लेकिनसरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों में प्रति लीटर आठ रुपये का नया सड़कउपकर (रोड सेस)शुरूकर दियाहै.

इसका मतलब यह हुआ कि सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कटौती के नाम पर आठ रुपये कीमत कम किया और दूसरी ओर आठ रुपये प्रति लीटर नया सड़कउपकर जोड़ दिया है. यानीप्लस माइनस बराबर.

यहां यह जानना गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम की कीमतों के लिए डायनेमिक प्राइसिंग मॉड्यूल अपनाया है, जिससे पेट्रोल और डीजल की कीमत बाजार की परिस्थितियों के मुताबिक हर रोज घटती-बढ़ती हैं.

बताते चलें कि पिछले दिनों ऐसी चर्चा थी कि केंद्र सरकार जल्द ही पेट्रोल, डीजल और केरोसीन को वस्तु एवं सेवा कर (GST) के तहत ला सकती है. हालांकि फिलहाल ऐसा होता असंभव लग रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version