सस्‍ता हुआ डीजल-पेट्रोल, अभी और घटेंगी कीमतें

नयी दिल्‍ली : अंतर्राष्‍ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल की लगातार घट रही कीमतों से भारत में भी डीजल-पेट्रोल के दाम घटने लगे हैं. एक समय पेट्रोल 80 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतें 70 रुपये प्रति लीटर के आसपास पहुंच गये थे. वहीं पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कंपनियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2018 10:54 AM
an image

नयी दिल्‍ली : अंतर्राष्‍ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल की लगातार घट रही कीमतों से भारत में भी डीजल-पेट्रोल के दाम घटने लगे हैं. एक समय पेट्रोल 80 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतें 70 रुपये प्रति लीटर के आसपास पहुंच गये थे. वहीं पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कंपनियां कटौती कर रही हैं.

डीजल पेट्रोल की कीमतों को असर सीधे तौर पर आम आदमी की जेब पर पड़ता है. पेट्रोलियम महंगा होने से कई वस्‍तुओं की कीमतें भी बढ़ने लगती है. पिछले दिनों कच्चे तेल की लगातार बढ़ती कीमतों की वजह से 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 81 रुपये के पार पहुंच गयी थी. छह फरवरी को मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 81.24 रुपये थी, वहीं एक लीटर डीजल की कीमत 68.39 रुपये थी.

12 फरवरी को पेट्रोल की कीमत घटकर 80.87 रुपये प्रति लीटर पर आ गयी है. साथ ही डीजल की कीमत 67.75 रुपये प्रति लीटर पर आ गयी है. उम्मीद जतायी जा रही है कि आगे भी ये राहत मिलती रहेगी. विशेषज्ञों की मानें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आ रही तेजी पर ब्रेक लग गया है. कच्चे तेल में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.

विशेषज्ञों का कहना है कि कच्‍चे तेल की कीमतें 62 डॉलर प्रति बैरल तक आ सकती है. यूएस में कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ा है. वहीं, दुनियाभर में इसकी डिमांड घटी है. यही वजह है कि कच्चे तेल की कीमतें लगातार नीचे आ रही हैं. ब्रेंट क्रूड 26 दिसंबर के बाद से 10 फीसदी सस्ता हो चुका है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version