नयी दिल्ली : देश की आर्थिक वृद्धि में तेजी आने की उम्मीद है और दिसंबर तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर सात प्रतिशत रह सकती है. वित्तीय सेवाएं देने वाली प्रतिष्ठित संस्था मॉर्गन स्टेनली ने एक रिपोर्ट में यह बात कही है. चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत तथा पहली तिमाही में 5.7 प्रतिशत रही थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में वृद्धि दर तेज होने तथा कृषि क्षेत्र में घटने का अनुमान है.
संबंधित खबर
और खबरें