Good News : …अब तनिष्‍क के स्‍टोर पर बिना कटौती के बदल सकते हैं पुराना Gold

नयी दिल्ली : टाटा समूह के आभूषण ब्रांड तनिष्क ने पुराना सोना बदलने पर ‘शून्य हानि’ की योजना पेश की है. इस ब्रांड को संभालने वाली कंपनी टाइटन ने एक विज्ञप्ति में दावा किया है कि यह देश में अपने तरह की पहली योजना है और इसमें 22 कैरेट से अधिक की शुद्धता वाले सोने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2018 10:17 PM
feature

नयी दिल्ली : टाटा समूह के आभूषण ब्रांड तनिष्क ने पुराना सोना बदलने पर ‘शून्य हानि’ की योजना पेश की है. इस ब्रांड को संभालने वाली कंपनी टाइटन ने एक विज्ञप्ति में दावा किया है कि यह देश में अपने तरह की पहली योजना है और इसमें 22 कैरेट से अधिक की शुद्धता वाले सोने की बदली करने पर ग्राहक से कोई कटौती नहीं की जाती है.

उसका कहना है कि इस योजना में अब ग्राहक अपने पुराने गहनों के बदले नये आभूषण खरीदते वक्त प्रति 10 ग्राम सोने की अदला-बदली पर 3,360 रूपये तक का लाभ उठा पायेंगे. कंपनी जिस कीमत पर सोने की बिक्री करेगी, उसी कीमत पर वह पुराने सोने की खरीद भी करेगी. कंपनी ने कहा कि उसका यह ऑफर उसके सभी खुदरा केंद्रों पर उपलब्ध है जो नियम-शर्तों के अधीन है.

इस बारे में कंपनी की सह-उपाध्यक्ष (विपणन-आभूषण विभाग) दीपिका सभरवाल तिवारी ने कहा, ‘सोने की अदला-बदली की नीति की पेशकश तनिष्क की निष्पक्ष एवं नैतिकतापूर्ण प्रथा को दर्शाता है, जिसने विगत वर्षों में ग्राहकों को खुश किया है. यह नीति न सिर्फ नवीनतम नियमों के अनुकूल है, बल्कि ग्राहकों की जरूरतों को दिल से पूरा करती है.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version