तिरुमाला के प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर मंदिर नोटबंदी की परेशानी से अब तक उबर नहीं पाया है. मंदिर में पांच सौ और एक हजार रुपये के चलन से बाहर हो चुके पुराने नोटों में लगभग पच्चीस करोड़ की राशि जमा हुई है.
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अतिरिक्त वित्त सलाहकार और मुख्य एकाउंट अधिकारी ओ बालाजी के अनुसार, श्रद्धालुओं ने दानपत्र में पांच सौ और हजार के चलन से बाहर पुराने नोट डाले हैं. यह राशि 8 नवंबर, 2016 को केंद्र सरकार द्वारा पुराने 500-1000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगाने के कुछ महीनों बाद दानपात्र में डाली गयी.
नोटों को बदलने के लिए मंदिर की तरफ से भारतीय रिजर्व बैंक को नोट बदलने के लिए पत्र लिखा गया है और वे एक सकारात्मक जवाब का इंतजार कर रहे हैं. नकदी को पूरी सुरक्षा में रखा जा रहा है.
8 नवंबर, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था. इसके बाद 500 और 1000 के नोट चलन से बाहर हो गये थे. इन नोटों को बदलने के लिए सरकार ने लोगों को 31 दिसंबर तक कासमय दिया था.
हालांकि इन नोटों को बदलने के लिए मंदिर द्वारा आरबीआइ को पत्र लिखा गया है. मंदिर के अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं के नकदी चढ़ाने से जुड़ी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए टीटीडी ने नोट बदलने के लिए आरबीआई को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि वे एक सकारात्मक जवाब का इंतजार कर रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड