आरबीआर्इ के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के भाई मुकुंद राजन ने दिया टाटा ग्रुप से इस्तीफा

नयी दिल्ली : रघुराम राजन के छोटे भार्इ मुकुंद राजन ने टाटा ग्रुप से इस्तीफा दिया है. टाटा संस ने गुरुवार को जानकारी दी है कि उनके चीफ इथिक्स ऑफिसर मुकुंद राजन ने टाटा संस से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है और वे खुद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2018 11:02 AM
feature

नयी दिल्ली : रघुराम राजन के छोटे भार्इ मुकुंद राजन ने टाटा ग्रुप से इस्तीफा दिया है. टाटा संस ने गुरुवार को जानकारी दी है कि उनके चीफ इथिक्स ऑफिसर मुकुंद राजन ने टाटा संस से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है और वे खुद का कारोबार खड़ा करना चाहते हैं. कंपनी की ओर से जारी किये गये बयान में कहा गया कि डॉ राजन और टाटा संस इस बात पर सहमत हुए हैं कि राजन अपनी सेवाएं देना 31 मार्च, 2018 से बंद कर देंगे.

इसे भी पढ़ेंः संस्थापक दिवस पर टाटा संस के 150 साल की दिखेगी झलक

कंपनी से जाने का कारण पूछे जाने पर राजन ने बताया कि उन्होंने निजी कारणों के चलते टाटा संस को छोड़ने का फैसला लिया है और वे जल्द ही आने वाले कुछ महीनों में अपना खुद का कारोबार शुरू कर सकते हैं. मुकुंद राजन रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के भाई हैं. 49 साल के डॉ राजन इससे पहले टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) के प्रबंध निदेशक भी रह चुके हैं. फरवरी, 2013 में समूह प्रवक्ता और ब्रांड संरक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था.

इनकी नियुक्ति साइरस मिस्त्री के समय की गयी पहली बड़ी नियुक्ति थी. राजन टाटा संस में 1990 से काम काम कर रहे थे. वे हाल ही में टाटा टेलीकॉम के फायबर कारोबार के प्रस्तावित अधिग्रहण की खबरों के कारण चर्चा में आये थे. वे टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की ओर से बनायी गयी जीईसी (ग्रुप एग्जीक्यूटिव काउंसिल) का भी हिस्सा थे, जिसे साल 2013 में बनाया गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version