फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग का डोनाल्ड ट्रंप की चुनाव टीम से क्या है नया विवाद?

फेसबुक में डेटा लीक का मामला सामने आने के बाद कंपनी के शेयर सात प्रतिशत तक टूट गये और मार्क जुकरबर्ग के स्वामित्व वाली इस कंपनी को 35 अरब डॉलर का नुकसान हो गया. दुनिया इस खबर से हैरान है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मार्क जुकरबर्ग के बीच मुद्दों पर विवाद पुरानी बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2018 12:02 PM
an image

फेसबुक में डेटा लीक का मामला सामने आने के बाद कंपनी के शेयर सात प्रतिशत तक टूट गये और मार्क जुकरबर्ग के स्वामित्व वाली इस कंपनी को 35 अरब डॉलर का नुकसान हो गया. दुनिया इस खबर से हैरान है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मार्क जुकरबर्ग के बीच मुद्दों पर विवाद पुरानी बात है. कई ऐसे मौके आये हैं, जब जुकरबर्ग ने ट्रंप की तीखी आलोचना की है. अब नया मामला डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी टीम के साथ काम करने वाले डेटा एनालिटिक्स फर्म को सस्पेंड करने का है. फेसबुक ने उक्त फर्म पर आरोप लगाया है कि सोशन मीडिया साइट से पांच करोड़ प्रोफाइल की जानकारियां चुनाव के दौरान चुरायी गयी. फेसबुक ने एनालिटिक्स फर्म कैंब्रिज एनालिटिका और एक यूके बेस्ड प्रोफेसर अलेक्जेंडर कोगन को सस्पेंड किया है.

यह जानकारी मीडिया में आने के बाद अमेरिकी व यूरोपीय सांसदों ने यह जानना चाहा है कि कैंब्रिज एनालिटिका ने ट्रंप को चुनाव लड़ने में किस तरह मदद की. ध्यान रहे कि फेसबुक ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भी यह कहा था कि उसके प्लेटफार्म का रूस के लोगों ने किस तरह रूसी लोगों ने प्रचार-प्रसार के लिए उपयोग किया है.

दरअसल, प्रोफेसर कोगन ने एक पर्सनालिटी प्रेडिक्टर ऐप तैयार किया है और उसके जरिये उन्होंने जानकारियां चुरायी है. फेसबुक ने आरोप लगाया है कि 2.70 लाख लोगों ने दिस इज योर डिजिटल लाइफ एप डाउनलोड किया है अौर इस एप के जरिये लोगों की जानकारियां चुरायी गयी हैं. इतना ही नहीं जिन लोगों ने यह एप डाउनलोड किया, उनके फेसबुक फ्रेंड्स की भी जानकारियां चोरी की गयीं.

यूजर को भी नहीं लगी भनक

दरअसल, इस एप को इतने कुशल ढंग से तैयार किया गया है कि यूजरों को इसका पता नहीं चला कि इसके जरिये उनकी जानकारियां चुरायी जा रही हैं. फेसबुक ने आरोप लगाया कि कोगन ने इन जानकारियाें को कैंब्रिज एनालिटिका तक पहुंचा कर प्लेटफॉर्म की नीतियों का उल्लंघन किया है. इस मामले में जांच भी शुरू हुई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version