Social Media पर डेटा चोरी मामला : रविशंकर प्रसाद ने आईटी मंत्रालय के अधिकारियों संग की बैठक

नयी दिल्ली : फेसबुक पर डेटा चोरी को लेकर मचे हंगामे के बीच सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की है. इस बैठक में चुनावों को प्रभावित करने के लिए डेटा के दुरुपयोग को रोकने के कदमों पर चर्चा हुई. मंत्रालय सूत्रों ने कहा कि अधिकारियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2018 7:55 PM
feature

नयी दिल्ली : फेसबुक पर डेटा चोरी को लेकर मचे हंगामे के बीच सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की है. इस बैठक में चुनावों को प्रभावित करने के लिए डेटा के दुरुपयोग को रोकने के कदमों पर चर्चा हुई. मंत्रालय सूत्रों ने कहा कि अधिकारियों के साथ हुर्इ यह बैठक को करीब दो घंटे तक चली. बैठक में इस मुद्दे के दीर्घावधि के समाधान पर चर्चा हुई.

इसे भी पढ़ेंः डाटा चोरी का मामला : सुरजेवाला ने रविशंकर प्रसाद की तुलना हिटलर के कमांडर गोबेल्स से की

आईटी मंत्रालय डेटा के दुरुपयोग मुद्दे पर गौर कर रहा है, ताकि प्रयोगकर्ताओं की सूचनाओं को सुरक्षित किया जा सके. साथ ही, यह भी सुनिश्चित हो सके कि देश में सोशल मीडिया पर किसी तरह का अंकुश न लगे. इससे पहले इसी सप्ताह प्रसाद ने सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फेसबुक को आगाह किया था कि यदि उसने डेटा चोरी के जरिये चुनावों को प्रभावित करने काकोई प्रयास किया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

यहां तक कि उन्होंने कहा था कि यदि ऐसा कोई प्रयास होता है, तो फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग को समन किया जा सकता है. प्रसाद की यह चेतावनी कैंब्रिज एनालिटिका के साथ कांग्रेस के रिश्तों को लेकर भाजपा द्वारा सवाल उठाने के मद्देनजर आयी है. कैंब्रिज एनालिटिका पर आरोप है कि उसके फेसबुक से प्रयोगकर्ताओं के आंकड़े जुटाकर कई देशों में चुनावों को प्रभावित करने का प्रयास किया. दुनियाभर में फेसबुक के प्रयोगकर्ताओं की संख्या दो अरब है. भारत में यह आंकड़ा20 करोड़ है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version