Home Business Good News : 849 रुपये में करें हवा की सैर, एयर एशिया लेकर आया धमाकेदार ऑफर

Good News : 849 रुपये में करें हवा की सैर, एयर एशिया लेकर आया धमाकेदार ऑफर

0
Good News : 849 रुपये में करें हवा की सैर, एयर एशिया लेकर आया धमाकेदार ऑफर

नयी दिल्ली : एयर एशिया नेउसकी विमान सेवा से उड़ान भरने वालों के लिए एक विशेष रियायती टिकट योजना की पेशकश की जिसके तहत घरेलू उड़ानों के लिए केवल 849 रुपये से तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 1,999 रुपये में टिकट उपलब्ध होंगे. हालांकि, विमानन कंपनी की इस रियायती टिकट योजना का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को 26 मार्च से 01 अप्रैल के बीच कंपनी की वेबसाइट या उसके मोबाइल एप के जरिये टिकट बुक कराने होंगे.

कंपनी के यहां जारी बयान में कहा गया है कि रियायाती टिकट की यह योजना इस साल एक अक्तूबर से लेकर अगले साल 28 मई के दौरान यात्रा के लिये होगी. कंपनी ने कहा, ‘पेशकश के तहत एक तरफा घरेलू उड़ान 849 रुपये से उपलब्ध हैं तथा यह छूट airasia.com या एयर एशिया मोबाइल एप के जरिये बुक कराने पर उपलब्ध होगी.’

बयान में कहा गया कि कुआलालाम्पुर, बैंकाक, फुकेट और मेलबॉर्न की यात्रा के लिए भी रियायती टिकट योजना उपलब्ध है. इन जगहों के लिए टिकट कम से कम 1,999 रुपये में बुक की जा सकेगी. उसने कहा कि एयर एशिया बेंगलुरू, रांची, जयपुर, भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम, नागपुर, इंदौर, कोच्चि, हैदराबाद, पुणे, गुवाहाटी, चेन्नई और कोलकाता जैसे घरेलू शहरों के लिए सेवाएं देती हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version