ट्रेड वार थमने के आसार : शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स की डबल सेंचुरी, निफ्टी 10200 के पास

मजबूत अंतरराष्ट्रीय संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी बढ़त के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल मजबूत नजर आ रही है. निफ्टी 10200 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 33270 के आसपास दिखाई दे रहा है.... कल के कारोबार में डाओ जोंस ने 669 अंकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2018 10:33 AM
an image

मजबूत अंतरराष्ट्रीय संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी बढ़त के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल मजबूत नजर आ रही है. निफ्टी 10200 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 33270 के आसपास दिखाई दे रहा है.

कल के कारोबार में डाओ जोंस ने 669 अंकों की शानदार छलांग लगायी. अमेरिका-चीन में ट्रेड वार घटने के संकेत से स्थिति सुधरी है. उधर एशियाई बाजारों की भी मजबूत शुरुआत हुई है. एसजीएक्स निफ्टी में भी तेजी देखने को मिल रही है. यही वजह है कि घरेलू बाजारों में भी तेजी का रुख है.

शुरुआती कारोबार में मिडकैप इंडेक्स में भी 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, सरकारी बैंकिंग इंडेक्स भी 1 प्रतिशत से ज्यादा के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.

बाजार की तेजी में आज सभी इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा तेजी मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स में देखने को मिल रही है.

निफ्टी के शेयर्स की बात करें, तो 37 हरे निशान में और 13 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा तेजी टाटा स्टील, विप्रो, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और हिंदपेट्रो के शेयर्स में देखने को मिल रही है. वहीं इंफ्राटेल, गेल, भारती एयरटेल, हीरो मोटो कॉर्प और बजाज ऑटो के शेयर्स में गिरावट देखने को मिल रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version