इसे भी पढ़ेंः सेंसेक्स, निफ्टी नयी ऊंचाई पर, वाहन, धातु के शेयरों में तेजी
सरकार ने सोमवार को घोषणा की है वह अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही में बाजार से 2.88 लाख करोड़ रुपये का कर्ज जुटायेगी. यह चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के 3.72 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े से काफी कम है. इससे भी कारोबारी धारणा को बल मिला. मार्च के वायदा एवं विकल्प निपटान से पहले शॉर्ट कवरिंग से भी बाजार में तेजी आयी. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद 33,371.04 अंक के उच्चस्तर तक गया. अंत में यह 107.98 अंक या 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 33,174.39 अंक पर बंद हुआ.सोमवार के कारोबार में भी सेंसेक्स 470 अंक चढ़ा था.
वहीं, मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी कारोबार के दौरान 10,207.90 अंक के उच्चस्तर तक पहुंचने के बाद मुनाफावसूली से नीचे आया. अंत में निफ्टी 53.50 अंक या 0.53 फीसदी के लाभ से 10,184.15 अंक पर बंद हुआ. धातु, पीएसयू, तेल एवं गैस, बैंकिंग और स्वास्थ्य सेवा वर्ग के सूचकांक लाभ में रहे. लाभ दर्ज करने वाले शेयरों में एसबीआई, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, कोटक बैंक, हिंद यूनिलीवर, मारुति सुजुकी और टीसीएस के शेयरप्रमुख रहे.
उधर, एशियाई बाजारों में भी मजबूती रही. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी ऊपर चल रहे थे. इस बीच, अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 2,017.95 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 741.19 करोड़ रुपये की बिकवाली की.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.