फेसबुक ने प्राइवेसी सेटिंग्‍स में किये बड़े बदलाव

नयी दिल्‍ली/वाशिंगटन : डाटा लीक मामले में हंगामा होने के बाद फेसबुक ने प्राइवेसी सेटिंग्‍स में बड़े बदलाव किये हैं. वहीं दूसरी ओर भारत सरकार ने फेसबुक को डाटा लीक मामले में नोटिस जारी किया है और 7 अप्रैल तक जवाब देने के लिए कहा है. सरकार के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2018 7:50 PM
an image

नयी दिल्‍ली/वाशिंगटन : डाटा लीक मामले में हंगामा होने के बाद फेसबुक ने प्राइवेसी सेटिंग्‍स में बड़े बदलाव किये हैं. वहीं दूसरी ओर भारत सरकार ने फेसबुक को डाटा लीक मामले में नोटिस जारी किया है और 7 अप्रैल तक जवाब देने के लिए कहा है. सरकार के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी.

फेसबुक ने कहा कि उसने अपने निजता संबंधी प्रावधानों में परिवर्तन किया है ताकि सोशल मीडिया वेबसाइट पर उपयोगकर्ता अपनी जानकारी पर ज्यादा नियंत्रण रख सकें. इन अपडेट में फेसबुक के उपयोगकर्ता को सेटिंग तक ज्यादा आराम से पहुंचने, आसानी से खोजने की व्यवस्था, फेसबुक द्वारा संग्रहित निजी डेटा को डाउनलोड तथा डिलीट करने की व्यवस्था शामिल है.

इसे भी पढ़ें…

फेसबुक डाटा लीक मामला : सामने आये मार्क जुकरबर्ग, तोड़ी चुप्पी, गलती के लिए हम जिम्मेवार

इस बीच, नया‘ प्राइवेसी’ शार्टकर्ट मैन्यू उपयोगकर्ताओं को अपने एकाउंट की सुरक्षा शीघ्रता से बढ़ाने, सूचना देख सकने वालों तथा साइट के क्रियाकलाप को लेकर व्यवस्था करने और विज्ञापनों पर नियंत्रण करने की अनुमति देगा.

मुख्य निजता अधिकारी एरिन एगान तथा एक अन्य शीर्ष अधिकारी एशली बेरिंगर ने ब्लाग पोस्ट में कहा कि हमने सुना था कि निजता सेटिंग तथा अन्य महत्वपूर्ण टूल तक पहुंचना बहुत मुश्किल होता है और हमें लोगों को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त कदम उठाने होंगे.

इसे भी पढ़ें…

फेसबुक डाटा लीक : अब एंड्रॉयड से डाटा चोरी पर पूछताछ, जुकरबर्ग का माफीनामा, हुआ इतना नुकसान

उन्होंने कहा कि आगामी हफ्तों में वे अतिरिक्त कदम उठाएंगे ताकि लोगों को अपनी निजता पर ज्यादा नियंत्रण हासिल हो. फेसबुक ने ये नये संशोधन ऐसे समय में किये हैं जब हाल में यह खुलासा हुआ था कि डोनाल्ड ट्रंप के2016 राष्ट्रपति चुनावों के अभियान से जुड़ी एक ब्रिटिश फर्म ने लाखों फेसबुक उपयोगकर्ताओं के निजी डेटा संग्रहित किये थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version