इसे भी पढ़ेंः सुबह के कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर
फिलहाल, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 157 अंक यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 33,126 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 63 अंक यानि 0.6 फीसदी तक उछलकर 10,177 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, गेल, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस 3-2 फीसदी तक बढ़े हैं. हालांकि, दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, एशियन पेंट्स और विप्रो 4.5-0.5 फीसदी तक टूटे हैं.
मिडकैप शेयरों में इंडियन होटल, टाटा ग्लोबल, एम्फैसिस, आईडीएफसी बैंक और आईआईएफएल होल्डिंग्स 4.2-1.7 फीसदी तक मजबूत हुए हैं. हालांकि, मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, जीएसके कंज्यूमर, पीएनबी हाउसिंग, सेंट्रल बैंक और आईडीबीआई बैंक 5-2.5 फीसदी तक टूटे हैं. वहीं, स्मॉलकैप शेयरों में इलेक्ट्रोकास्टील कास्टिंग्स, मधुकॉन प्रोजेक्ट्स, जीएम ब्रुअरीज, दिलीप बिल्डकॉन और जय भारत मारुति 16.2-7.25 फीसदी तक उछले हैं. हालांकि, स्मॉलकैप शेयरों में केन फिन होम्स, क्वालिटी, वीडियोकॉन, डायमंड पावर और गीतांजलि जेम्स 6.7-4.8 फीसदी तक लुढ़के हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.