राजीव चंद्रशेखर ने दिया अर्नब की अगुवाई वाले रिपब्लिक टीवी के बोर्ड से इस्तीफा

बेंगलुरु :उद्यमी और निवेशक राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को एआरजी आउटलायर एशियानेट न्यूज प्राइवेट लि. के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है. यह कंपनी समाचार चैनल रिपब्लिक टीवी का परिचालन करती है. चंद्रशेखर हाल में भाजपा में शामिल हो गये हैं, जिसकी वजह से उन्होंने कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा दिया है.... एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2018 9:51 PM
an image

बेंगलुरु :उद्यमी और निवेशक राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को एआरजी आउटलायर एशियानेट न्यूज प्राइवेट लि. के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है. यह कंपनी समाचार चैनल रिपब्लिक टीवी का परिचालन करती है. चंद्रशेखर हाल में भाजपा में शामिल हो गये हैं, जिसकी वजह से उन्होंने कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा दिया है.

एक बयान में चंद्रशेखर ने कहा, ‘मैंने एआरजी आउटलायर एशियानेट न्यूज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पद से 31 मार्च, 2018 को इस्तीफा दे दिया है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं हाल में भाजपा में शामिल हुआ हूं. साथ ही मुझे भाजपा सांसद भी चुना गया हैं. इस वजह से मैंने यह फैसला लिया है.’

चंद्रशेखर ने कहा कि उन्होंने रिपब्लिक टीवी ब्रांड और टीम के बेहतर हित में यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा, ‘चूंकि अब मैं भाजपा का सदस्य हूं, मेरा मानना है कि रिपब्लिक टीवी ब्रांड और टीम के बेहतर हित में बोर्ड से हटना जरूरी है.’ चंद्रशेखर ने कहा कि वह कई सफल ब्रांडों और कंपनियों में निवेश कर चुके हैं. लेकिन रिपब्लिक में मीडिया टेक निवेश उनके लिए सबसे ऊपर रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version