अभी कम नहीं होंगे पेट्रोल- डीजल के दाम , पढ़ें क्या कह रही है सरकार
नयी दिल्ली : पिछले चार सालों में पेट्रोंल की कीमत सबसे ऊपर है. फिलहाल आपके लिए राहत की खबर नहीं है. सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल के दाम पर राहत के लिए उत्पाद शुल्क में किसी प्रकार की कटौती की संभावनाओं पर इनकार कर दिया. वैश्विक बाजार में नरमी के दौरान भी सरकार ने […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2018 11:47 AM
नयी दिल्ली : पिछले चार सालों में पेट्रोंल की कीमत सबसे ऊपर है. फिलहाल आपके लिए राहत की खबर नहीं है. सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल के दाम पर राहत के लिए उत्पाद शुल्क में किसी प्रकार की कटौती की संभावनाओं पर इनकार कर दिया. वैश्विक बाजार में नरमी के दौरान भी सरकार ने राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से नवंबर 2014 और जनवरी 2016 के बीच उत्पाद शुल्क में नौ बार वृद्धि की.
उत्पाद शुल्क में कटौती से इनकार उत्पाद शुल्क में कटौती से आम लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती थी लेकिन इस वित्त सचिव हसमुख अढ़िया ने स्पष्ट कर दिया की फिलहाल उत्पाद शुल्क में किसी प्रकार की कटौती का कोई फैसला नहीं लिया गया है. जब भी हम इसकी समीक्षा करेंगे. इसकी जानकारी आपको मिल जायेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.