Trade War : डोनाल्ड ट्रंप ने कसा शिकंजा, चीनी सामान पर 100 अरब डॉलर का अतिरिक्त शुल्क का दिया आदेश

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर शिकंजा कसते हुए उसके साथ व्यापार संबंधी विवाद को तेज कर दिया है. उन्होंने चीनी उत्पादों पर 100 अरब अमेरिकी डॉलर का अतिरिक्त शुल्क लगाने को कहा है. यह अमेरिका में आने वाले 1300 चीनी उत्पादों पर पहले से ही प्रस्तावित 25 फीसदी आयात शुल्क के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2018 10:58 AM
an image

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर शिकंजा कसते हुए उसके साथ व्यापार संबंधी विवाद को तेज कर दिया है. उन्होंने चीनी उत्पादों पर 100 अरब अमेरिकी डॉलर का अतिरिक्त शुल्क लगाने को कहा है. यह अमेरिका में आने वाले 1300 चीनी उत्पादों पर पहले से ही प्रस्तावित 25 फीसदी आयात शुल्क के अतिरिक्त है. तीन अप्रैल को अमेरिकी व्यापार रीप्रजेंटेटिव (यूएसटीआर) ने चीन से आने वाले सामान पर 25 फीसदी शुल्क लगाने की घोषणा की थी. इसके बाद ही चीन ने भी बदले में अमेरिकी उत्पादों पर भी इतना आयात टैरिफ लगाने की घोषण की थी.

इसे भी पढ़ेंः Trade War : चीन के बाद अब 1300 चीनी उत्पादों पर एक्स्ट्रा चार्ज लगायेगा अमेरिका

ट्रंप ने कहा कि अतिरिक्त शुल्क का उसका निर्णय चीन की जवाबी कार्रवाई के बदले में हैं. ट्रंप ने यहां एक बयान में कहा कि अपनी गलतियों को सुधारने की बजाय चीन हमारे किसानों और उत्पादकों को नुकसान पहुंचाना चाहता है. चीन की बेजा जवाबी कार्रवाई को देखते हुए मैंने यूएसटीआर से यह देखने को कहा है कि क्या धारा 301 के तहत 100 अरब डाॅलर का अतिरिक्त शुल्क उचित रहेगा आैर अगर हां, तो उन उत्पादों की पहचान करो, जिनमें ये शुल्क लगाये जा सकते हैं.

उन्होंने चीन पर अमेरिका की बौधिक संपदा को गलत तरीके से हथियाने के लिए लगातार काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यूएसटीआर की जांच में चीन की कार्यप्रणाली को विस्तार से दर्ज किया गया है और उससे विश्वभर में चिंता है. ट्रंप ने कहा कि चीन की अवैध व्यापार गतिविधियां? वाशिंगटन में वर्षों इसकी अनदेखी की गई? उसने अमेरिका की हजारों फैक्ट्रियों को तबाह किया और लाखों अमेरिकी नौकरियां खा गयीं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version