शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार

मुंबर्इ : एशियार्इ बाजारों में लौटी रौनक आैर अमेरिकी बाजारों में नरमी के रुख की वजह से सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में कारोबार मामूली बढ़त के साथ शुरू हुआ. बाजार खुलने के साथ ही शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,370 तक पहुंचने में कामयाब रहा, जबकि सेंसेक्स ने 33,700 तक दस्तक दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2018 10:29 AM
feature

मुंबर्इ : एशियार्इ बाजारों में लौटी रौनक आैर अमेरिकी बाजारों में नरमी के रुख की वजह से सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में कारोबार मामूली बढ़त के साथ शुरू हुआ. बाजार खुलने के साथ ही शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,370 तक पहुंचने में कामयाब रहा, जबकि सेंसेक्स ने 33,700 तक दस्तक दी. सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है.

इसे भी पढ़ेंः सेंसेक्स 45 अंक चढ़कर नयी ऊंचाई पर, निफ्टी स्थिर, रिकाॅर्ड स्तर से नीचे आया

इसके साथ ही, सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी नजर आ रही है. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.4 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 सूचकांक में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है. बीएसई का स्मॉलकैप सूचकांक 0.6 फीसदी मजबूत हुआ है. फिलहाल, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 84 अंक यानि 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 33,711 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 36 अंक यानि 0.4 फीसदी की उछाल के साथ 10,367.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

बाजार में धातु, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पूंजीगत सामान, उपभोक्ता उपयोग वस्तु आैर तेल एवं गैस क्षेत्र के शेयरों में खरीदारी आयी है. बैंक निफ्टी करीब 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 24,980 के स्तर पर पहुंच गया है. बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, टाइटन, एचपीसीएल, इंडियाबुल्स हाउसिंग, कोटक महिंद्रा बैंक, एलएंडटी, टाटा स्टील, यस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.5-1 फीसदी तक उछले हैं. हालांकि, दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, इंफोसिस, गेल, कोल इंडिया, एचयूएल और टीसीएस 1.8-0.2 फीसदी तक गिरे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version