UIDAI लाया E-Aadhaar के लिए नया QR Code

नयी दिल्ली : भारतीय​ विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने ई-आधार के लिए एक नया क्यूआर कोड शुरू किया है. इस क्यूआर कोड में अब आधार धारक की जननांकीय जानकरी के साथ साथ साथ फोटो भी होगी.... आधार जारी करने वाले इस प्राधिकरण ने एक बयान में कहा है कि उसने ई-आधार पर मौजूदा क्यूआर कोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2018 11:10 PM
feature

नयी दिल्ली : भारतीय​ विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने ई-आधार के लिए एक नया क्यूआर कोड शुरू किया है. इस क्यूआर कोड में अब आधार धारक की जननांकीय जानकरी के साथ साथ साथ फोटो भी होगी.

आधार जारी करने वाले इस प्राधिकरण ने एक बयान में कहा है कि उसने ई-आधार पर मौजूदा क्यूआर कोड की जगह नया क्यूआर कोड शुरू किया है. अब तक इस कोड में केवल आधार धारक से जुड़ी जानकारी होती थी.

नये कोड में उसकी फोटो भी होगी. उल्लेखनीय है कि क्यूआर कोर्ड बारकोड लेबल का ही एक रूप है जिसमें छुपी सूचनाओं को मशीन पढ़ सकती हैं. जबकि ई आधार, 12 अंकों की विशेष संख्या का इलेक्ट्राॅनिक संस्करण है, जिसे यूआईडीएआई की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.

प्राधिकरण का कहना है कि बैंक जैसे संस्थान अब आधार कार्ड का सत्यापन आॅफलाइन भी कर पायेंगे. यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण ने कहा, यह आधार कार्ड के त्वरित सत्यापन का सरल ‘आॅफलाइन’ प्रणाली है.

सूत्रों के अनुसार आॅफलाइन सत्यापन की इस सुविधा से एक और विकल्प उपलब्ध होगा और यह सुनिश्चित होगा कि धारक को आधार से जुड़ी किसी सेवा से वंचित नहीं किया जाये. लेकिन संबंधित व्यक्ति की प्रामाणिकता के लिए फोटो का लगे हाथ उसके चेहरे से मिलान करना होगा.

साथ ही संबंधित एजेंसी अपने यहां लागू खास प्रमाणन योजना के जरिये भी उसका सत्यापन कर सकती है. यूआईडीएआई का ई आधार क्यू आर कोर्ड रीडर साॅफ्टवेयर 27 मार्च 2018 से वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version