Boom के साथ मिलकर फेक न्यूज को परखेगा फेसबुक, कर्नाटक से कर दी शुरुआत

नयी दिल्ली : दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने अपने मंच पर फेक न्यूज (फर्जी समाचार ) से मुकाबले करने के लिए तथ्य-जांच कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है. कार्यक्रम की शुरुआत फेसबुक ने कर्नाटक से की है, जहां अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. फेसबुक ने कहा कि उसने स्वतंत्र डिजिटल पत्रकारिता पहल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2018 10:23 PM
an image

नयी दिल्ली : दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने अपने मंच पर फेक न्यूज (फर्जी समाचार ) से मुकाबले करने के लिए तथ्य-जांच कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है. कार्यक्रम की शुरुआत फेसबुक ने कर्नाटक से की है, जहां अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. फेसबुक ने कहा कि उसने स्वतंत्र डिजिटल पत्रकारिता पहल के तहत बूम के साथ करार करके कर्नाटक में यह कार्यक्रम शुरू किया है. कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं.

इसे भी पढ़ेंः फेसबुक बना रहा है फेक न्यूज को खत्म करने का मास्टर प्लान

फेसबुक ने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि भारत में यह कार्यक्रम हमारे मंच पर फर्जी समाचार को फैलने देने से लड़ने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. बूम फेसबुक पर आने वाले अंग्रेजी भाषा के समाचार की समीक्षा करेगी और उसके तथ्यों की जांच एवं प्रमाणिकता का मूल्यांकन करेगी. फेसबुक ने इस तरह की पहल फ्रांस , इटली, नीदरलैंड , जर्मनी , मेक्सिको , इंडोनेशिया और अमेरिका में भी शुरू की है. बूम सोशल मीडिया या अन्य जगह चल रही खबरों के तथ्यों की जांच-परख करके पता लगाती है कि वह फर्जी खबर है या नहीं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version