रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने एक बयान में कहा है, प्रतिस्पर्धी बाजार के बावजूद जियो ने बेहतरीन वित्तीय नतीजे दिखाये हैं. इससे यह स्पष्ट है कि जियो का बिजनेस मॉडल दमदार है और यह ग्राहकों और सहयोगियों को सबसे ज्यादा मूल्य देने में समर्थ है.
अंबानी ने कहा कि जियो में काम करने वाले हर व्यक्ति को आज गर्व है कि वो अपने देश की डिजिटल शक्ल को बदलने में मदद कर रहा है और साथ ही देश के नागरिकों को डिजिटली सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है. अंबानी ने कहा कि जियो ने हर भारतीय के हाथ में डेटा की ताकत दी है, जिससे वह अपने सपने पूरे कर सके. साथ ही देश को डिजिटल दुनिया के शिखर पर ले जा सके.
आलोच्य तिमाही में कंपनी की एकल परिचालन आय 7,128 करोड़ रुपये रही. इसी तरह समूचे वित्त वर्ष 2017-18 में रिलायंस जियो ने 723 करोड़ रुपये का पहला सालाना मुनाफा कमाया. इस दौरान कंपनी की परिचालन आय 20,154 करोड़ रुपये रही. इसके अनुसार, जियो के ग्राहकों की संख्या मार्च 2018 के आखिर में 18.66 करोड़ रही.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.