बिहार-यूपी के लोगों को मात्र 967 रुपये में ‘उड़ान” भरायेगा Jet Airways

मुंबई : निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने ‘उड़ान’ योजना के तहत अपनी उड़ानों के लिए 967 रुपये के शुरुआती किराये की पेशकश की है. इसमें खास बात यह है कि उत्तर प्रदेश आैर बिहार के लोगों के लिए गर्मी की छुट्टियों में यह खास पेशकश होगी. कंपनी की ये उड़ानें अगले महीने से शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2018 5:55 PM
an image

मुंबई : निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने ‘उड़ान’ योजना के तहत अपनी उड़ानों के लिए 967 रुपये के शुरुआती किराये की पेशकश की है. इसमें खास बात यह है कि उत्तर प्रदेश आैर बिहार के लोगों के लिए गर्मी की छुट्टियों में यह खास पेशकश होगी. कंपनी की ये उड़ानें अगले महीने से शुरू करने की योजना है. कंपनी ने कहा कि वह सरकार की क्षेत्रीय वायु संपर्क योजना (उड़ान) के तहत उड़ानों का परिचालन 14 जून से करेगी.

इसे भी पढ़ेंः जेट एयरवेज के किराए में 30 प्रतिशत तक की छूट

कंपनी की पहली उड़ान लखनऊ-इलाहाबाद-पटना मार्ग पर होगी. जनवरी में दूसरे दौर की बोली में जेट एयरवेज को चार रूट मिले थे. लखनऊ-इलाहाबाद-पटना के साथ-साथ कंपनी को नयी दिल्ली-नासिक, नागपुर-इलाहाबाद-इंदौर आैर लखनऊ-बरेली-दिल्ली मार्ग मिला है. कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में इन मार्ग पर अपनी उड़ानों के शुरुआती किराये की घोषणा की.

इसके तहत कंपनी ने ‘उड़ान’ के अंतर्गत लखनऊ-इलाहाबाद-पटना पर शुरुआती किराया 967 रुपये, पटना-इलाहाबाद-पटना पर 1216 रुपये, नागपुर-इलाहाबाद-नागपुर मार्ग पर 1690 रुपये, इंदौर-इलाहाबाद-इंदौर मार्ग पर 1914 रुपये रहेगा. दिल्ली-नासिक-दिल्ली मार्ग पर शुरुआती किराया 2,665 रुपये तय किया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version