पेटीएम ने शुरू की नयी सेवा, जानें कैसे कर सकेंगे बड़ा ट्रांजेक्शन

नयी दिल्ली : डिजिटल प्लेटफार्म पर पेमेंट बैंक सुविधा प्रदाता कंपनी पेटीएम ने अपने बैंकिग सेवाओं को बढ़ाने के लिए अगले 3 साल में 5 हजार करोड़ निवेश करने का फैसला लिया है. जानकारी के अनुसार कंपनी बैंक ट्रांसफर और अन्य सुविधाओं में बढोत्तरी करने का प्रयास कर रही है. कंपनी ने अपने पेमेंट्स बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2018 2:37 PM
an image

नयी दिल्ली : डिजिटल प्लेटफार्म पर पेमेंट बैंक सुविधा प्रदाता कंपनी पेटीएम ने अपने बैंकिग सेवाओं को बढ़ाने के लिए अगले 3 साल में 5 हजार करोड़ निवेश करने का फैसला लिया है. जानकारी के अनुसार कंपनी बैंक ट्रांसफर और अन्य सुविधाओं में बढोत्तरी करने का प्रयास कर रही है. कंपनी ने अपने पेमेंट्स बैंक में एक नया फीचर जोड़ा है जिसका नाम माय पेमेंट्स है. इस फीचर के माध्‍यम से ग्राहक हैवी ट्रांजेक्शन का लाभ ले सकते हैं. दरअसल, इस फीचर के जरिए ग्राहक पेटीएम वौलेट में पैसे डाले बिना ही बैंक से पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. यह फीचर बिलकुल नेट बैंकिग के जरिए औनलाइन ट्रांसफर सुविधा जैसे ही काम करेगा.

ब्लॉग पोस्ट के जरिए शेयर की जानकारी

कंपनी ने इस फीचर के संबंध में जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट के माध्‍यम से दी. कंपनी ने यह फीचर फिलहाल एंड्रौयड यूजर्स के लिए पेश किया है. इस ब्लॉग पोस्ट के माध्‍यम से कंपनी ने जानकारी दी कि माय पेमेंट्स के जरिए ग्राहक बिना पेटीएम वौलेट में पैसा डाले ही बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा का लाभ ले सकेंगे. यहां चर्चा कर दें कि इस फीचर के आने से पहले पेटीएम के जरिए बैंक में पैसा ट्रांसफर करने के लिए लंबा प्रोसेस फौलो करना पड़ता था. पहले पेटीएम के जरिए बैंक में पैसा ट्रांसफर करने के लिए ग्राहकों को अपने पेटीएम वौलेट में पैसे डालने की आवश्‍यकता होती थी. इसके बाद बैंक में पैसा ट्रांसफर करने के लिए बैंक की डिटेल्स डालनी पड़ती थी. यदि ग्राहक के पेटीएम वौलेट में KYC प्रक्रिया पूरी हो चुकी होती थी तो ही वह बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर पाने में सक्षम होते थे. पहले पेटीएम वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के लिए ग्राहकों को 3 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क भी चुकाना पड़ता था.

शेड्यूल की सुविधा

इस ब्लॉग पोस्ट में माय पेमेंट्स के जरिए पैसा ट्रांसफर करने की अधिकतम सीमा और शुल्क के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी है. वहीं ग्राहक यदि चाहे तो पेमेंट ट्रांसफर को शेड्यूल भी कर पाएंगे. शेड्यूल करने के बाद अपने आप दर्ज तारीख में औटोमैटिक पेमेंट ट्रांसफर हो जाएगा.

ऐसे लें फीचर का फायदा

1. सबसे पहले ग्राहक को पेटीएम ऐप ओपन करना होगा और माय पेमेंट्स पर टैप करना होगा.

2. अब यहां ऐड न्यू औप्शन को ग्राहक को सेलेक्ट करना होगा और पेमेंट सेटअप के लिए कैटेगिरी चुननी पड़ेगी.

3. अब जिस बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसका डिटेल भरें.

4. बैंक अकाउंट से पेमेंट करना चाहते हैं या पेटीएम अकाउंट से वो औप्शन सलेक्ट करें.

5. अब पेमेंट औप्शन पर टैप करें और आपका पेमेंट हो जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version