सीबीआर्इ के बाद अब र्इडी ने एयर एशिया आैर अधिकारियों के खिलाफ दर्ज किया मामला
नयी दिल्ली : सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एयर एशिया के अधिकारियों और अन्य के खिलाफ धन शोधन के तहत आपराधिक मामला दायर किया है. अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों ने अपने भारतीय उपक्रम एयर एशिया इंडिया लिमिटेड के लिए अंतरराष्ट्रीय लाइसेंस हासिल करने के वास्ते सरकारी नीतियों में कथित साठगांठ […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2018 10:46 PM
नयी दिल्ली : सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एयर एशिया के अधिकारियों और अन्य के खिलाफ धन शोधन के तहत आपराधिक मामला दायर किया है. अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों ने अपने भारतीय उपक्रम एयर एशिया इंडिया लिमिटेड के लिए अंतरराष्ट्रीय लाइसेंस हासिल करने के वास्ते सरकारी नीतियों में कथित साठगांठ की कोशिश करते हुये भ्रष्ट तरीके अपनाये. केंद्रीय जांच एजेंसी ने धन शोधन रोधक कानून (पीएमएलए) की धाराओं के तहत यह मामला दायर किया है.
एजेंसी इस बात की जांच करेगी क्या कथित रूप से इस धन का इस्तेमाल गैर-कानूनी तरीके से संपत्तियों के सृजन के लिए किया गया. ईडी ने इस बारे में सीबीआई की प्राथमिकी को संज्ञान में लिया है. अधिकारियों ने बतया कि उसके मामले में भी आरोपी वही लोग हैं, जिनका नाम सीबीआई की प्राथमिकी में है.
अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी आरोपियों के धन के प्रवाह की जांच करेगी. दोनों एजेंसियों की जांच से इस मामले को आगे ले जाने में मदद मिलेगी. मुंबई में एजेंसी का कार्यालय एयरलाइन और उसके कार्यकारियों की एक अलग मामले में विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून (फेमा) के तहत जांच कर रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.