रुपया रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर, सेंसेक्स में तेजी

मुंबई : चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा युआन की दैनिक संदर्भ दर कम करने के बाद अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले गिरकर अब तक के न्यूनतम स्तर 69.12 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.... अमेरिका और चीन के मध्य व्यापार मोर्चे पर बढ़ते गतिरोध के बीच युआन में लगातार गिरावट जारी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2018 12:12 PM
an image

मुंबई : चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा युआन की दैनिक संदर्भ दर कम करने के बाद अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले गिरकर अब तक के न्यूनतम स्तर 69.12 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.

अमेरिका और चीन के मध्य व्यापार मोर्चे पर बढ़ते गतिरोध के बीच युआन में लगातार गिरावट जारी है. युआन डॉलर के मुकाबले 0.28 प्रतिशत गिरकर 6.7943 युआन प्रति डॉलर पर रहा. अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया शुक्रवार को बढ़त के साथ 69 रुपये प्रति डॉलर पर खुला. इसके विपरीत गुरुवार को यह 69.05 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

इसे भी पढ़ें : 20 लाख की जगह एक करोड़ नकद रखने दें, ब्लैकमनी पर एसआइटी की सिफारिश

हालांकि, युआन में गिरावट के बीच बाद के कारोबार में घरेलू मुद्रा गिरकर 69.12 रुपये प्रति डॉलर पर आ गयी. रुपया सात पैसे गिर गया. इससे पहले, 28 जून को रुपया 69.10 के रिकाॅर्ड न्यूनतम स्तर तक चला गया था. मुद्रा डीलरों ने कहा कि आयातकों के रुपये में और गिरावट की आशंका जताने से अमेरिकी मुद्रा के लिए भारी मांग देखी गयी. गुरुवार के कारोबारी दिन में अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे टूटकर 69.05 पर बंद हुआ था.

इस बीच, अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गुरुवार को 315.69 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की. हालांकि, बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 71.68 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,422.91 अंक पर पहुंच गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version