डीजल की कीमतों और टोल फीस पर सरकार के साथ बातचीत बेनतीजा, ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल शुरू

नयी दिल्ली : सरकार के साथ गुरुवार की देर रात तक जारी ट्रांसपोर्टरों की बातचीत बेनतीजा रहने के बाद ट्रक ऑपरेटर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. हालांकि, अब तक हड़ताल का ज्यादा असर देखने को नहीं मिला है. डीजल की कीमतों और टोल फीस में कमी की मांग को लेकर ट्रक और बस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2018 4:00 PM
feature

नयी दिल्ली : सरकार के साथ गुरुवार की देर रात तक जारी ट्रांसपोर्टरों की बातचीत बेनतीजा रहने के बाद ट्रक ऑपरेटर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. हालांकि, अब तक हड़ताल का ज्यादा असर देखने को नहीं मिला है. डीजल की कीमतों और टोल फीस में कमी की मांग को लेकर ट्रक और बस ऑपरेटर्स संगठन ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) के नेतृत्व में ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर हैं.

इसे भी पढ़ें : अनिश्चितकाल के लिए कल से हड़ताल पर चले जायेंगे देश भर के ट्रांसपोर्टर, जरूरी चीजों की कीमतें बढ़ेंगी

खबरों में कहा गया है कि कुछ जगहों को छोड़कर बाकी स्थानों पर हड़ताल का ज्यादा असर नहीं दिखाई दिया, क्योंकि ट्रांसपोर्टरों को इस मामले में जल्द ही कुछ समाधान निकलने की उम्मीद है. एआईएमटीसी के महासचिव नवीन गुप्ता ने कहा कि वित्त मंत्री पीयूष गोयल के साथ गुरुवार की देर रात 1 बजकर 30 मिनट तक चर्चा जारी रही, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकलने के कारण शुक्रवार की सुबह हड़ताल पर जाने का फैसला किया गया.

गुप्ता ने कहा कि संगठन को शुक्रवार को संबंधित मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की उम्मीद है. इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तीन महीने का समय मांगा था. गुप्ता ने कहा कि हम आज कुछ ठोस समाधान निकलने की उम्मीद कर रहे हैं. ट्रांसपोर्टरों की मांग है कि डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाये.

एआईएमटीसी ने कहा कि वे दोषपूर्ण और गैर-पारदर्शी टोल संग्रह प्रणाली के भी खिलाफ हैं, क्योंकि इस वजह से र्इंधन और समय के नुकसान से सालाना 1.5 लाख करोड़ रुपये की चपत लगती है. इसके अतिरिक्त उन्होंने अधिक बीमा प्रीमियम और थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम पर जीएसटी से छूट देने की भी मांग की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version