JIO और Airtel के चीफ टेक्निकल ऑफिसर ने दे दिया इस्तीफा, जानें

नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनियों रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारियों (सीटीओ) ने अपनी-अपनी कंपनियों से इस्तीफा दे दिया है.... रिलायंस जियो के सीटीओ जगबीर सिंह कंपनी की 4 जी सेवाओं शुरुआत से पहले उससे जुड़े थे. इससे पहले सिंह सैमसंग तथा करीब एक दशक तक एयरटेल में काम कर चुके थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2018 10:11 PM
an image

नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनियों रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारियों (सीटीओ) ने अपनी-अपनी कंपनियों से इस्तीफा दे दिया है.

रिलायंस जियो के सीटीओ जगबीर सिंह कंपनी की 4 जी सेवाओं शुरुआत से पहले उससे जुड़े थे. इससे पहले सिंह सैमसंग तथा करीब एक दशक तक एयरटेल में काम कर चुके थे.

एक सूत्र ने बताया कि सिंह दिल्ली वापस आ रहे हैं. हालांकि, सूत्र ने इससे अधिक ब्योरा नहीं दिया. इस बारे में रिलायंस जियो को भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला.

भारती एयरटेल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (मोबाइल नेटवर्क्स) श्याम प्रभाकर मार्दिकर ने भी इस्तीफा दे दिया है. इस बारे में संपर्क करने पर भारती एयरटेल के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की.

मार्दिकर अगस्त, 2012 से एयरटेल से जुड़े थे. उससे पहले भी 2001-10 के दौरान एयरटेल में रहे थे. जनवरी, 2017 से वह एयरटेल मोबाइल नेटवर्क के सीटीओ पद पर थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version