इसे भी पढ़ें : मनमाना किराया वसूलने को लेकर ओला- उबर पर सरकार सख्त
ओला ने बयान में कहा कि लैग वरिष्ठ कर्मियों की टीम बनायेंगे और उसका नेतृत्व करेंगे. इसके अलावा, परिचालन के लिए रणनीति तैयार करेंगे. उन पर साल 2018 के अंत तक ओला की पहुंच को पूरे राष्ट्र में स्थापित करने की भी जिम्मेदारी होगी. लैग इससे पहले एडपार्लर से सीईओ के रूप में दो वर्ष से जुड़े थे.
ओला के सह-संस्थापक और सीईओ भविश अग्रवाल ने कहा कि बेन के पास विविध अनुभव है, जो रणनीति बनाने और परिचालन के विस्तार में मदद करेगा. इसके अलावा, विश्व के सबसे विकसित परिवहन बाजारों में से एक में कारोबार को बेहतर स्थिति में लाने में सहयोग करेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.