दिल्ली गेस्ट हाउस धांधली मामला : जांच की जद में एनएचबी के कल्याण रमन, नया एमडी नियुक्त करेगा वित्त मंत्रालय

नयी दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) के प्रबंध निदेशक पद के लिए आवदेन आमंत्रित किये हैं. श्रीराम कल्याण रमन के खिलाफ सरकार द्वारा जांच के आदेश दिये जाने के बाद इस पद के लिए आवेदन मंगाये गये हैं. सरकार ने इसी महीने की शुरुआत में कल्याण रमन द्वारा किये गये कथित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 5:29 PM
an image

नयी दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) के प्रबंध निदेशक पद के लिए आवदेन आमंत्रित किये हैं. श्रीराम कल्याण रमन के खिलाफ सरकार द्वारा जांच के आदेश दिये जाने के बाद इस पद के लिए आवेदन मंगाये गये हैं. सरकार ने इसी महीने की शुरुआत में कल्याण रमन द्वारा किये गये कथित अनियमितताओं और दुर्व्यवहार की जांच के आदेश दिये थे.

इसे भी नहीं : झारखंड : पीएम आवास योजना के तहत बने 27,310 आवास

ऐसे आरोप हैं कि कल्याण रमन एनएचबी के दिल्ली स्थित अतिथिगृह में आपत्तिजनक गतिविधियों में शामिल रहे हैं. इसके अलावा, उन पर पुनर्वित्त के काम और कैंपस प्लेसमेंट में विभिन्न गड़बड़ियों का भी आरोप है. कल्याणरमन को 2015 में पांच वर्ष के लिए एनएचबी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर नियुक्त किया गया था. इसके पहले वह इक्विफैक्स क्रेडिट इंफोर्मेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में कारोबार विकास के निदेशक थे.

वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक सूचना में कहा है कि इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार के पास वाणिज्यिक बैंक या वित्तीय संस्थान में विभिन्न पदों पर काम करते हुए कम से कम 25 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. इसमें भी दो वर्ष का अनुभव आईएफसीआई, सिडबी, आईआईएफसीएल, एक्जिम बैंक, भारतीय स्टेट बैंक या भारतीय रिजर्व बैंक में महाप्रबंधक या किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में महाप्रबंधक या निदेशक मंडल में सदस्य के तौर पर होना चाहिए.

इसके अलावा, राज्य सरकार या केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव या उससे ऊपर के पद पर कार्य करने वाले अधिकारी भी आवेदन कर सकते हैं. उनके पास आवास, शहरी विकास या अवसंरचना क्षेत्र में दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए. इसके लिए अधिकतम उम्र 57 होनी चाहिए. आवदेन की अंतिम तिथि 14 सितंबर रखी गयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version