मामले से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इंटरपोल की ओर से नीरव मोदी की बहन पूर्वी मोदी के खिलाफ नोटिस प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से किये गये अनुरोध के बाद जारी किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि ईडी बैंक धोखाधड़ी के मामले में अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए पूर्वी मोदी से पूछताछ करना चाहता है. ईडी ने इससे पहले पहली बार मार्च में अपने पहले आरोपपत्र में पूर्वी मोदी का नाम लिया था और उस पर मुंबई में पंजाब नेशनल बैंक की ब्रेडी हाउस शाखा में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है.
इसे भी पढ़ें : #PNB_Scam : अब बच नहीं पायेगा नीरव मोदी, इंटरपोल के साथ मिलकर ठिकानों को तलाशेगी CBI
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, इंटरपोल के नोटिस की जानकारी दी गयी है कि नीरव मोदी की बहन पूर्वी मोदी अंग्रेजी, गुजराती और हिंदी बोलती है और वह बेल्जियम की नागरिक है. वांछित के खिलाफ एक बार रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद इंटरपोल अपने 192 सदस्य देशों को उनके देश में वांछित व्यक्ति के नजर आने पर गिरफ्तार करने या हिरासत में लेने को कहता है, ताकि प्रत्यर्पण या वापस भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू की जा सके.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.