राजेश कुमार
सोने की कीमत में लगातार उछाल देखने को मिल रही है. स्थिति यह है कि एक माह में सोने की कीमतों में 1400 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आयी है. 15 अगस्त को सोने की कीमत 29,000 रुपये प्रति प्रति 10 ग्राम थी. जबकि 13 सितंबर को सोने की कीमत 30,400 रुपये पहुंच गयी है. जानकारों का कहना है कि सोने के भाव में उतार-चढ़ाव अभी जारी रहेगा.
बाजार विशेषज्ञ ललित त्रिपाठी कहते हैं कि रुपये में गिरावट, कच्चे तेलों के बढ़ते दाम और वित्तीय अनिश्चितताओं की वजह से लोगों का रुझान सोने की ओर बढ़ा है. मांग बढ़ने के कारण ही पिछले एक महीने में सोने में तेजी देखने को मिल रही है. पूरे विश्व में डॉलर के मुकाबले विदेशी मुद्रा में काफी गिरावट देखने को मिली है. इस कारण से भी निवेशकों का झुकाव सोने की ओर बढ़ा है.
आगे क्या : जानकारों के अनुसार आगे भी सोने की मांग बढ़ी रहेगी. आनेवाले कुछ समय तक सोने में तेजी देखने को मिलेगी. 18 अगस्त को सोने के दाम बढ़ कर 29,200 रुपये, 23 अगस्त को 29,400 रुपये, 28 अगस्त को 29,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गये. वर्तमान में 30,400 रुपये तक पहुंच गया है.
इस तरह बढ़ा सोने का भाव
13 सितंबर 30,400
आठ सितंबर 30,300
चार सितंबर 30,000
एक सितंबर 29,900
28 अगस्त 29,800
23 अगस्त 29,400
18 अगस्त 29,200
15 अगस्त 29,000
नोट : कीमत प्रति 10 ग्राम रुपये में.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड