रुपये की गिरावट से शेयर बाजार हलकान, ट्रेड वार की चिंता में 505 अंक टूटा सेंसेक्स

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 505 अंक से अधिक लुढ़ककर 38,000 के स्तर से नीचे बंद हुआ. सरकार के रुपये को थामने के लिए कदमों की घोषणा के बावजूद वैश्विक व्यापार युद्ध तथा रुपया संकट के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. इससे पहले, लगातार दो दिनों में इसमें तेजी दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2018 6:18 PM
an image

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 505 अंक से अधिक लुढ़ककर 38,000 के स्तर से नीचे बंद हुआ. सरकार के रुपये को थामने के लिए कदमों की घोषणा के बावजूद वैश्विक व्यापार युद्ध तथा रुपया संकट के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. इससे पहले, लगातार दो दिनों में इसमें तेजी दर्ज की गयी थी. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 137 अंक टूटकर 11,400 अंक के नीचे पहुंच गया.

इसे भी पढ़ें : शेयर बाजार : छह दिन की गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स 224 अंक मजबूत

कारोबारियों के अनुसार, अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध बढ़ने की आशंका के कारण एशियाई और यूरोपीय बाजारों में नरम रुख का असर घरेलू बाजार पर पड़ा. सरकार ने चालू खाते के घाटे (कैड) पर अंकुश लगाने तथा रुपये में गिरावट को थामने के लिए पिछले शुक्रवार को कई उपायों की घोषणा की. इसमें मसाला बांड पर विदहोल्डिंग टैक्स को हटाना, एफपीआई (विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों) के लिए नियमों में ढील तथा गैर-जरूरी आयातों पर पाबंदी शामिल हैं.

इस बीच, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कारोबार के दौरान फिर से 72 के स्तर से नीचे 72.69 पर पहुंच गया. 30 शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स की शुरुआत कमजोर रही और चौतरफा बिकवाली से जल्दी ही 38,000 अंक के नीचे 37,548.93 अंक तक चला गया. अंत में यह 505.13 अंक या 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 37,585.51 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले, पिछले दो दिनों में इसमें 677.51 अंक की तेजी आयी थी. एनएसई निफ्टी भी 137.45 अंक या 1.19 फीसदी की गिरावट के साथ 11,377.75 अंक पर बंद हुआ.

वित्त क्षेत्र में एचडीएफसी लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक दोनों में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गयी. इस बीच, अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 1,090.56 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 115.14 करोड़ रुपये की लिवाली की.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version