नॉन-फिनांशियल बिजनेस को बॉय-बॉय करेगी रिलायंस कैपिटल

मुंबई : रिलायंस कैपिटल अगले 12 से 18 महीने के अंदर सभी गैर-वित्तीय कारोबार क्षेत्रों से बाहर निकल जायेगी. कंपनी के चेयरमैन अनिल अंबानी ने मंगलवार को कहा कि कंपनी अपनी साधारण बीमा कंपनी रिलायंस जनरल इंश्योरेंस को इसी वित्त वर्ष में सूचीबद्ध करायेगी. अंबानी ने कंपनी की 32वीं सालाना आमसभा में कंपनी के शेयरधारकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2018 6:36 PM
feature

मुंबई : रिलायंस कैपिटल अगले 12 से 18 महीने के अंदर सभी गैर-वित्तीय कारोबार क्षेत्रों से बाहर निकल जायेगी. कंपनी के चेयरमैन अनिल अंबानी ने मंगलवार को कहा कि कंपनी अपनी साधारण बीमा कंपनी रिलायंस जनरल इंश्योरेंस को इसी वित्त वर्ष में सूचीबद्ध करायेगी. अंबानी ने कंपनी की 32वीं सालाना आमसभा में कंपनी के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम मूल कंपनी रिलायंस कैपिटल के कर्ज के बोझ में उल्लेखनीय कमी लाना चाहते हैं. इसे हम मुख्य निवेश कंपनी मानते हैं.

इसे भी पढ़ें : अनिल अंबानी ने कहा, दूरसंचार कारोबार से पूरी तरह बाहर होगी आरकॉम

रिलायंस कैपिटल संपत्ति प्रबंधन, बीमा, वाणिज्यिक एवं आवास वित्त एवं इक्विटी तथा जिंस ब्रोकिंग क्षेत्र में कारोबार करती है. अंबानी ने बताया कि उसकी आवास वित्त कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस से वैश्विक कंपनियों ने सस्ते आवास खंड में भागीदारी के लिए संपर्क किया है. अंबानी ने कहा कि हमारी रणनीतिक भागीदारी से बातचीत चल रही है, जो कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी ले सके. यह सौदा अगले कुछ महीने में पूरा होने की उम्मीद है.

कंपनी के कार्यकारी निदेशक अनमोल अंबानी ने कहा कि रिलायंस हेल्थ इंश्योरेंस की शुरुआत इसी तिमाही में हो जायेगी. उन्होंने कहा कि कंपनी वित्तीय सेवा और वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नये उभरते कारोबारी क्षेत्रों की पहचान कर रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version