वोडाफोन आइडिया ने Paytm से किया करार, प्रीपेड उपभोक्ताओं को मिलेगा cashback
नयी दिल्ली : दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने उपभोक्ताओं को कैशबैक तथा वाउचर्स की सुविधा देने के लिए डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम के साथ साझेदारी की है. वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने जारी बयान में बताया कि वोडाफोन एवं आइडिया ब्रांड की प्रीपेड सेवाएं इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता पेटीएम से रीचार्ज करने पर […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2018 6:41 PM
नयी दिल्ली : दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने उपभोक्ताओं को कैशबैक तथा वाउचर्स की सुविधा देने के लिए डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम के साथ साझेदारी की है. वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने जारी बयान में बताया कि वोडाफोन एवं आइडिया ब्रांड की प्रीपेड सेवाएं इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता पेटीएम से रीचार्ज करने पर कैशबैक एवं आकर्षक वाउचर्स का लाभ उठा सकते हैं.
उसने कहा कि पहली बार पेटीएम से 149 रुपये के रिचार्ज पर 25 रुपये का कैशबैक मिलेगा. पुराने उपभोक्ताओं को इस रिचार्ज पर 20 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा, उपभोक्ताओं को पेटीएम से 375 रुपये तक के वाउचर्स भी मिलेंगे, जिनका इस्तेमाल सिनेमा टिकट खरीदने या पेटीएम मॉल पर खरीदारी में किया जा सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.