बैंक ने जारी बयान में कहा है कि इसके तहत शीर्ष 14 ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर 40 प्रतिशत तक छूट उपलब्ध है. इसके अलावा एसबीआइ के क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड उपभोक्ताओं को 10 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक भी मिलेगा.
बैंक ने त्योहारी मौसम में खरीदारी की मजबूत धारणा को भुनाने के लक्ष्य के साथ यह पेशकश की है. योनो, विभिन्न सेवाओं के लिए एसबीआइ का डिजिटल प्लेटफॉर्म है.
इसका पूरा नाम है- ‘यू ओनली नीड वन’. पेपरलेस बैंकिंग करने के अलावा इसके जरिये वित्तीय उत्पाद भी खरीदे जा सकते हैं. इसके अलावा योनो प्लेटफॉर्म पर ई-वाणिज्य से जुड़ी 85 कंपनियां मौजूद हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.