दिवाली पर Bank of Baroda ने ब्याज दरों में की 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी, Home Loan लेना पड़ेगा महंगा

नयी दिल्ली : सरकारी बैंकों में प्रमुख बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी कर्ज की विभिन्न अवधि की ब्याज दर में 0.10 फीसदी तक वृद्धि की है. कर्ज की नयी ब्याज दर 7 नवंबर, 2018 से प्रभावी होगी. बैंक की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार, एक साल के कर्ज पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2018 5:45 PM
an image

नयी दिल्ली : सरकारी बैंकों में प्रमुख बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी कर्ज की विभिन्न अवधि की ब्याज दर में 0.10 फीसदी तक वृद्धि की है. कर्ज की नयी ब्याज दर 7 नवंबर, 2018 से प्रभावी होगी. बैंक की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार, एक साल के कर्ज पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) अब 8.65 फीसदी होगी. इससे इस बैंक से आवास ऋण लेना महंगा होगा. यह दर अब हर तरह के आवास ऋण पर लागू होगी.

इसे भी पढ़ें : बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक और विजया बैंक का होगा आपस में विलय

यह दर मौजूदा बाजार परिदृश्य को देखते हुए काफी प्रतिस्पर्धी दर है. अन्य अवधि के कर्ज में एक दिन के लिए यह दर 8.15 फीसदी, एक माह के लिए 8.20 फीसदी, तीन माह के लिए 8.30 फीसदी और छह माह के कर्ज पर 8.50 फीसदी की ब्याज दर तय की गयी है.

बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा है कि अपने बेहतर रेटिंग वाले आवास ऋण लेने वाले ग्राहकों के लिए एमसीएलआर में कोई अतिरिक्त मार्क-अप नहीं जोड़ा जाता है. बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों की जरूरत पर ध्यान देता है और उसकी ब्याज दरें समूचे बैंकिंग उद्योग में अति प्रतिस्पर्धी हैं.

बेहतर रेटिंग वाले अपने ग्राहकों को बैंक एक साल के लिए एमसीएलआर को 8.65 फीसदी पर देता है. यह दर कितनी भी राशि के आवास ऋण पर लागू होगी और 30 साल की अवधि तक के लिए भी यही दर होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version