नयी दिल्ली : विश्व व्यापार संगठन की विवाद समिति ने कुछ लौह एवं इस्पात उत्पादों पर भारत द्वारा सुरक्षात्मक आयात शुल्क लगाने को चुनिंदा वैश्विक व्यापार प्रावधानों के विपरीत बताया है. समिति का यह निर्णय जापान की अपील के मद्देनजर आया है. जापान ने भारत द्वारा कुछ लौह एवं इस्पात उत्पादों पर आयात शुल्क लगाने के खिलाफ दिसंबर 2017 में विश्व व्यापार संगठन में अपील की थी. द्विपक्षीय बातचीत के माध्यम से विवाद का समाधान नहीं होने के बाद विश्व व्यापार संगठन ने इस साल विवाद समाधान समिति का गठन किया था.
संबंधित खबर
और खबरें