वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पूर्व की यूपीए सरकार के जीडीपी आंकड़ों में संशोधन का किया बचाव, बोले- सीएसओ भरोसेमंद संगठन

नयी दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पूर्व की यूपीए सरकार के दौरान जीडीपी वृद्धि दर में संशोधन का बचाव करते हुए गुरुवार को कहा कि केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) एक विश्वसनीय संस्थान है और वित्त मंत्रालय से अलग स्वतंत्र रूप से काम करता है. सीएसओ ने बुधवार को संशोधित आंकड़ा जारी किया. मुख्य सांख्यिकीविद् […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2018 2:07 PM
an image

नयी दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पूर्व की यूपीए सरकार के दौरान जीडीपी वृद्धि दर में संशोधन का बचाव करते हुए गुरुवार को कहा कि केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) एक विश्वसनीय संस्थान है और वित्त मंत्रालय से अलग स्वतंत्र रूप से काम करता है. सीएसओ ने बुधवार को संशोधित आंकड़ा जारी किया. मुख्य सांख्यिकीविद् प्रवीण श्रीवास्तव ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार के साथ बुधवार को सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़ों को 2004-05 के आधार वर्ष के बजाये 2011-12 के आधार वर्ष के हिसाब से संशोधित किया.

जेटली ने कहा कि सीएसओ एक भरोसेमंद संस्थान है, जिसकी आलोचना कहीं से भी ठीक नहीं है. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार को जीडीपी के आंकड़ों में संशोधन को ‘बेहुदा मजाक’ करार दिया था. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि नीति आयोग का संशोधित जीडीपी आंकड़ा मजाक है. यह बेहुदा मजाक है. जेटली ने कहा कि जब सीएसओ ने 2012-13 और 2013-14 के लिए वृद्धि दर का आंकड़ा संशोधित किया था, तब उनकी सरकार ने इस फैसले का स्वागत किया था.

इसे भी पढ़ेंः ‘यूपीए सरकार के कार्यकाल में हाई लेवल पर थी वृहद आर्थिक अस्थिरता’

उन्होंने कहा कि सीएसओ ने वृद्धि दर के आंकड़े में संशोधन को लेकर उसी मानदंड को अपनाया है. सीएसओ ने बुधवार को पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के 10 साल के कार्यकाल के अधिकतर वर्ष के सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी में वृद्धि दर के आंकड़ों को घटा दिया. इससे यूपीए सरकार के कार्यकाल के उस एकमात्र वर्ष के आंकड़ों में भी एक फीसदी से अधिक कमी आयी है, जब देश ने दहाई अंक में वृद्धि दर्ज की थी. इसके अलावा, नौ फीसदी से अधिक की वृद्धि दर वाले तीन वित्त वर्ष के आंकड़ों में भी एक प्रतिशत की कमी आयी है.

इसमें आंकड़ों को 2004- 05 के आधार वर्ष के बजाय 2011- 12 के आधार वर्ष के हिसाब से संशोधित किया गया है, ताकि अर्थव्यवस्था की अधिक वास्तविक तस्वीर सामने आ सके. सीएसओ के संशोधित आंकड़ों के अनुसार, 2010-11 में अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 8.5 फीसदी रही थी, जबकि इसके पहले 10.3 फीसदी वृद्धि का अनुमान लगाया गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version