विदेश से धन भेजने वाले में भारत के लोग दुनिया भर में सबसे आगे, 2018 में विदेश से भेजा गया 80 अरब डॉलर

वॉशिंगटन : विदेश से अपने देश में पैसे भेजने के मामले में भारतीय सबसे आगे रहे हैं. उन्होंने 2018 में भी शीर्ष स्थान को बरकरार रखा है. विश्वबैंक की रिपोर्ट के अनुसार, प्रवासी भारतीयों ने इस साल करीब 80 अरब डॉलर भारत भेजे हैं. इसके बाद चीन का नंबर है. यहां के नागरिकों ने चीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2018 4:07 PM
an image

वॉशिंगटन : विदेश से अपने देश में पैसे भेजने के मामले में भारतीय सबसे आगे रहे हैं. उन्होंने 2018 में भी शीर्ष स्थान को बरकरार रखा है. विश्वबैंक की रिपोर्ट के अनुसार, प्रवासी भारतीयों ने इस साल करीब 80 अरब डॉलर भारत भेजे हैं. इसके बाद चीन का नंबर है. यहां के नागरिकों ने चीन को 67 अरब डॉलर भेजे हैं. भारत और चीन के बाद मैक्सिको (34 अरब डॉलर), फिलिपीन (34 अरब डॉलर) और मिस्त्र (26 अरब डॉलर) का स्थान है.

इसे भी पढ़ें : विदेश से धन भेजने के मामले में भारत चीन से भी आगे

विश्वबैंक की ‘माइग्रेशन एंड रेमिटेंस’ रिपोर्ट के हालिया संस्करण के मुताबिक, धन प्रेषण के मामले में भारतीय सबसे आगे रहे हैं. बैंक ने अपने अनुमान में कहा कि विकासशील देशों को आधिकारिक रूप से भेजा गया धन 2018 में 10.8 फीसदी बढ़कर 528 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. पिछले साल इसमें 7.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी थी. इस दौरान दुनिया भर के देशों में भेजा जाने वाला धन 10.3 फीसदी बढ़कर 689 अरब डॉलर होने की उम्मीद है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले तीन साल के दौरान विदेश से भारत को भेजे गये धन में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गयी है. 2016 में यह 62.7 अरब डॉलर से बढ़कर 2017 में 65.3 अरब डॉलर हो गया है. 2017 में विदेश से भेजे गये धन की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 2.7 फीसदी हिस्सेदारी थी. विश्वबैंक ने कहा कि विकसित देशों खासकर अमेरिका में आर्थिक परिस्थितियों में मजबूती और तेल की कीमतों में वृद्धि का संयुक्त अरब अमीरात जैसे जीसीसी देशों से निकासी पर सकारात्मक प्रभाव से धन प्रेषण में वृद्धि हुई है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि अमीरात से निकासी में 2018 की पहली छमाही में 13 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है. बैंक ने कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान में उनके प्रवासी नागरिकों द्वारा भेजे जाने वाले धन में क्रमश: 17.9 और 6.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version