इसे भी पढ़ें : RBI के गवर्नर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दिया, सरकार के साथ चल रहा था विवाद
30 शेयरों के सेंसेक्स की सभी कंपनियों के शेयर लाभ में रहे. हीरो मोटोकॉर्प 7.01 फीसदी चढ़ा. भारती एयरटेल में 6.69 फीसदी, यस बैंक में 5.30 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स 4.90 फीसदी, टाटा स्टील 3.75 फीसदी और बजाज ऑटो 3.70 फीसदी के लाभ में रहा. विश्लेषकों ने कहा कि रिजर्व बैंक के गवर्नर की जल्दी से नियुक्ति और तरलता (उधार के लिए धन) की स्थिति में सुधार के और उपायों की उम्मीद से कारोबारी धारणा को बल मिला.
दास ने बुधवार को केंद्रीय बैंक के 25वें गवर्नर के रूप में पदभार संभाला है. दास की नियुक्ति पर भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि इससे मौद्रिक नीति और नियामकीय उपायों की प्रक्रिया में निरंतरता कायम रहेगी. राजकोषीय नीतियों और व्यापार को लेकर उनके अनुभव से वित्तीय बाजारों को लाभ होगा.
इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को 2,421.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,255.68 करोड़ रुपये की लिवाली की.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.