नयी दिल्ली : मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने एक बार फिर से 4G डाउनलोड चार्ट में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है.
दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) कीओर से जारी किये गये नवंबर के आंकड़ों के मुताबिक, 20.3Mbps की डाउनलोडिंग स्पीड के साथ जियो पहले स्थान नंबर पर है. वहीं, अपलोडिंग स्पीड के मामले में आइडिया टॉप पर है.
बताते चलें कि रिलायंस जियो अक्तूबर में 22.3 Mbps पर के साथ अपनी औसत टॉप डाउनलोड स्पीड के साथ सबसे तेज 4जी ऑपरेटर थी. माईस्पीड पोर्टल पर दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा दिये गये आंकड़ों के मुताबिक, भारती एयरटेल के 4जी नेटवर्क का प्रदर्शन मामूली सुधार के साथ डाउनलोडिंग स्पीड अक्तूबर में 9.5 एमबीपीएस के मुकाबले नवंबर में 9.7 Mbps दर्ज किया गया.
वोडाफोन इंडिया और आइडियो सेल्युलर के मर्जर के बाद वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड बन गयी है, लेकिन ट्राई ने उनके नेटवर्क प्रदर्शन को अलग से पेश किया है.
ट्राई के मुताबिक, वोडाफोन नेटवर्क पर 4G डाउनलोड स्पीड अक्तूबर में 6.6 Mbps से बढ़कर नवंबर पर 6.8 Mbps पर पहुंच गयी, जबकि अक्तूबर में आइडिया की डाउनलोडिंग स्पीड 6.4 Mbps थी, जो नवंबर में कम होकर 6.2 Mbps हो गयी.
वहीं, ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में आइडिया की अपलोडिंग स्पीड सबसे ज्यादा रही. नवंबर में कंपनी ने 5.6 Mbps की स्पीड दर्ज की, जबकि अक्तूबर में कंपनी ने 5.9 Mbps की स्पीड दर्ज की थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड