एयरलाइन कंपनी एयर एशिया ने नये साल में एक बार फिर सस्ते हवाई सफर का ऑफर पेश किया है. एयर एशिया ने फेस्टिव सेल के नाम से यह ऑफर लॉन्च किया है. इसके तहत आप सिर्फ 999 रुपये में हवाई जहाज का टिकट करा सकेंगे.
कंपनी की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, इस ऑफर के तहत 7 जनवरी से 20 जनवरी 2019 तक बुकिंग करायी जा सकती है और यात्रा 21 जनवरी से जुलाई 2019 के बीच की जा सकती है.
यह ऑफर एयरएशिया की ऑफिशियल वेबसाइट और एयर एशिया मोबाइल ऐप से बुक हुई सभी टिकट पर लागू होगा. एयर एशिया बिग मेंबर्स भी अपने एयर एशिया बिग प्वॉइंट्स का इस्तेमाल कर इस सेल का फायदा उठा सकते हैं. बता दें कि 999 रुपये का शुरुआती किराया घरेलू फ्लाइट्स के लिए है, जबकि अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के लिए किराया 2999 रुपये से शुरू है.
एयर एशिया की फेस्टिव सेल के तहत भारत में कंपनी की सर्विस की मौजूदगी वाली 19 डेस्टिनेशंस के लिए टिकट बुक कराई जा सकती हैं. इनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, रांची, कोलकाता, हैदराबाद, श्रीनगर, कोच्चि, गोवा, जयपुर, गुवाहाटी, इंफाल, चंडीगढ़, पुणे, विशाखापटनम, बागडोगरा, भुवनेश्चर, इंदौर और चेन्नई हैं.
वहीं, अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स की बात करें तो ऑफर के तहत ऑस्ट्रेलिया, एशिया और उससे बाहर की 130 से ज्यादा डेस्टिनेशन कवर होंगी. इनमें कुआलालंपुर, बैंकॉक, क्रैबी, सिडनी, ऑकलैंड, मेलबर्न, सिंगापुर और बाली आदि शामिल हैं.
इस ऑफर के बारे मेंज्यादा जानकारी के लिए आप https://newsroom.airasia.com/news/2019/1/7/airasia-announces-festive-sale लिंक को क्लिक कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड