नयी दिल्ली : टेलीकॉम कंपनियों के बीच छिड़ी प्राइज वॉर का फायदा सीधे तौर पर ग्राहकों को मिल रहा है. वोडाफोन और आइडिया भी इस प्राइज वॉर में नये दांव खेल रही है. जियो और बीएसएनएल को टक्कर देने के लिए 1499 रुपये का प्लान बाजार में उतारा है. इस ऑफऱ से उपभोक्ताओं को एक साल तक कॉलिंग और डेटा रिचार्ज से मुक्ति मिल जायेगी. एक बार प्लान लें और साल भर निश्चिंत रहें. यह प्लान सिर्फ प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए है.
संबंधित खबर
और खबरें