व्हाट्सएप भुगतान सेवा मामले में अब रिजर्व बैंक भी बनेगा पक्षकार, सुप्रीम कोर्ट ने दी अनुमति

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने एक गैर-सरकारी संगठन को व्हाट्सएप भुगतान सेवा में आंकड़ों को भारत में ही संग्रहीत करने के नियमों का अनुपालन करने का निर्देश दिये जाने को लेकर दायर याचिका में भारतीय रिजर्व बैंक को एक पक्षकार बनाने की अनुमति दे दी है. न्यायमूर्ति आरएफ नरिमन और न्यायमूर्ति विनीत शरण की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2019 7:32 PM
feature

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने एक गैर-सरकारी संगठन को व्हाट्सएप भुगतान सेवा में आंकड़ों को भारत में ही संग्रहीत करने के नियमों का अनुपालन करने का निर्देश दिये जाने को लेकर दायर याचिका में भारतीय रिजर्व बैंक को एक पक्षकार बनाने की अनुमति दे दी है. न्यायमूर्ति आरएफ नरिमन और न्यायमूर्ति विनीत शरण की पीठ ने सोमवार को इस गैर-सरकारी संगठन सेन्टर फॉर अकाउन्टेबिलिटी एंड सिस्टेमिक चेंज के वकील विराग गुप्ता से कहा कि वे रिजर्व बैंक को पक्षकार बनाने के लिए एक सप्ताह के भीतर आवेदन प्रस्तुत करें.

इसे भी पढ़ें : RBI की दिशा-निर्देश के तहत WhatsApp ने स्थापित की लोकल डाटा कलेक्शन सिस्टम

इस संगठन ने अपनी याचिका में कहा है कि व्हाट्सएप ने डाटा को भारत में ही रखने के भारतीय रिजर्व बैंक के परिपत्र का अभी तक अनुपालन नहीं किया है. इस संगठन ने रिजर्व बैंक के प्रावधानों पर पूरी तरह अमल होने तक व्हाट्सएप को अपने भुगतान सेवा शुरू करने से रोकने का निर्देश देने का अनुरोध किया है.

इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि चूंकि यह मामला आंकड़ों से संबंधित है, इसलिए इसमें रिजर्व बैंक को एक पक्षकार बनाने की आवश्यकता है. पीठ ने गैर-सरकारी संगठन को दो सप्ताह के भीतर अपना जवाबी हलफनामा दाखिल करने की अनुमति दी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version