Repo Rate में कटौती की उम्मीद आैर Reliance Industries के शेयरों में उछाल से Sensex 113 अंक मजबूत

मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में उछाल आैर रिजर्व बैंक की द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा से पहले विदेशी निवेशकों की लिवाली से सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से उबरकर 113 अंक लाभ में बंद हुआ. कारोबार के दौरान बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 400 अंक ऊपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2019 5:30 PM
feature

मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में उछाल आैर रिजर्व बैंक की द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा से पहले विदेशी निवेशकों की लिवाली से सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से उबरकर 113 अंक लाभ में बंद हुआ. कारोबार के दौरान बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 400 अंक ऊपर नीचे हुआ. कारोबार के दौरान इसने 36,225.48 अंक का निचला स्तर छुआ. यह 36,622.77 अंक के सबसे ऊपर तक गया. अंत में सेंसेंक्स 113.31 अंक या 0.31 फीसदी के लाभ से 36,582.74 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18.60 अंक या 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 10,912.25 अंक पर पहुंच गया.

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3.52 फीसदी की बढ़त के साथ 1,291.15 रुपये पर पहुंच गया. अन्य कंपनियों में ओएनजीसी, बजाज आॅटो, कोटक बैंक, टीसीएस, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, मारुति, एचडीएफसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 3.03 फीसदी तक लाभ में रहे. वहीं, पावरग्रिड, यस बैंक, एनटीपीसी, सनफार्मा, एमएंडएम, आईटीसी, एलएंडटी और बजाज फाइनेंस के शेयर 3.13 फीसदी तक नीचे आये.

कारोबारियों ने कहा कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक मंगलवार से शुरू हो रही है. इसकी वजह से बाजार में सतर्कता का रुख था, लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज में भारी लिवाली से सेंसेक्स लाभ में बंद हुआ. वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से यहां लाभ सीमित रहा. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 1.17 फीसदी तक का नुकसान रहा.

इस बीच, अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे की गिरावट के साथ 71.68 प्रति डॉलर पर चल रहा था. ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63.52 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,315.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 5.07 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version