सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3.52 फीसदी की बढ़त के साथ 1,291.15 रुपये पर पहुंच गया. अन्य कंपनियों में ओएनजीसी, बजाज आॅटो, कोटक बैंक, टीसीएस, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, मारुति, एचडीएफसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 3.03 फीसदी तक लाभ में रहे. वहीं, पावरग्रिड, यस बैंक, एनटीपीसी, सनफार्मा, एमएंडएम, आईटीसी, एलएंडटी और बजाज फाइनेंस के शेयर 3.13 फीसदी तक नीचे आये.
कारोबारियों ने कहा कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक मंगलवार से शुरू हो रही है. इसकी वजह से बाजार में सतर्कता का रुख था, लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज में भारी लिवाली से सेंसेक्स लाभ में बंद हुआ. वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से यहां लाभ सीमित रहा. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 1.17 फीसदी तक का नुकसान रहा.
इस बीच, अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे की गिरावट के साथ 71.68 प्रति डॉलर पर चल रहा था. ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63.52 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,315.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 5.07 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.