इसे भी पढ़ें : शहरी गैस परियोजना में 20,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी इंडियन ऑयल
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) ने बयान में यह जानकारी दी. 10वें दौर के शहर गैस वितरण लाइसेंस के लिए बोलियां मंगलवार को बंद हुईं. तकनीकी बोलियों को सात से नौ फरवरी के दौरान खोला जायेगा. बोर्ड के अनुसार, लाइसेंस का आवंटन फरवरी के अंत तक किया जायेगा. अभी बोली लगाने वाली फर्मों के नाम सार्वजनिक नहीं किये गये हैं.
पीएनजीआरबी ने कहा कि एक बार आवंटन होने के बाद इसके लिए मजबूत ढांचा तैयार करने में करीब 50,000 करोड़ रुपये का निवेश आयेगा. इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे और गैस आधारित अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर होने में मदद मिलेगी.
नियामक ने कहा कि इस दौर के तहत देश के 18 फीसदी भौगोलिक क्षेत्र और और उसकी 24 फीसदी आबादी तक शहर गैस पहुंच सकेगी. पिछले दौर को मिलाने के बाद सीजीडी नेटवर्क अब 400 जिलों तक पहुंच गया है. यह 70 फीसदी आबादी को उपलब्ध है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.